10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालगोदाम रोड पर जल्द लगेगी एटीवीएम, रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा

एटीवीएम मशीन लगाने से मालगोदाम पथ की ओर से आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगी.

पाकुड़. पाकुड़ रेलवे स्टेशन के दोनों फुटओवर ब्रिज के नीचे स्वचालित वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाने को लेकर स्टेशन मैनेजर लखीराम हेम्ब्रम, यातायात निरीक्षक (वाणिज्य) सौरभ कुमार दास ने स्थल निरीक्षण किया. हावड़ा एवं मालदा छोर पर अवस्थित दोनों फुट ओवरब्रिज के पास स्थल चयन किया गया. दोनों स्थान पर एटीवीएम लगाने के संबंध में पदाधिकारियों ने अपनी सहमति जताते हुए यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने की योजना बनायी. उल्लेखनीय है कि ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय ने कोलकाता स्थित पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा को पाकुड़ रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के नीचे दोनों ओर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश मिलने के बाद शुक्रवार को पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य) परितोष रंजन, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (दूरभाष) संजय कुमार ओझा, वरिष्ठ विद्युत अनुभाग अभियंता राजू कुमार, निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल संजय कुमार सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे, ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला मौजूद थे. मालूम हो कि दोनों फुटओवर ब्रिज से लगभग सैकड़ों की संख्या में मालगोदाम की ओर से आम यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. एटीवीएम मशीन लगाने से मालगोदाम पथ की ओर से आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगी. स्टेशन सुधार समूह ने लिया स्टेशन परिसर में सुविधाओं का जायजा : इस दौरान पाकुड़ रेलवे स्टेशन एवं परिसर का मासिक निरीक्षण स्टेशन सुधार समूह द्वारा सहायक अभियंता रामपुरहाट विश्वजीत मंडल, सहायक वाणिज्य प्रबंध हावड़ा गौरचंद किस्कू व सहायक संकेत एवं दूरभाष अभियंता रामपुरहाट मुकेश कुमार चौधरी, सहायक सुरक्षा आयुक्त रामपुरहाट राजकुमार साहू के नेतृत्व में सभी स्थानीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में किया गया. इस क्रम में जो भी कार्य स्थानीय स्तर पर किए जा सकते हैं, उसके अगले निरीक्षण की तिथि से पहले पूर्ण करने की योजना पर बल दिया गया. निरीक्षण में प्लेटफाॅर्म नंबर-एक एवं दो पर एक शौचालय की व्यवस्था करने की योजना बनी. साथ ही साथ हावड़ा छोर पर अवस्थित फोटो व ब्रिज पर दो सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा स्टेशन परिसर में अतिरिक्त कैमरा लगाने का सुझाव दिया गया. साथ ही कैमरा की संख्या बढ़ाने के लिए अलग से रेलवे सुरक्षा बल के साथ अलग से संयुक्त जांच प्रतिवेदन तैयार करने पर सहमति बनी. स्टेशन परिसर में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर एक और हाई मास्ट लाइट लगाने पर तथा अतिरिक्त विद्युत खंभा लगाने का निर्णय लिया गया. दोनों प्लेटफाॅर्म पर अलग से स्टील चेयर लगाने का निर्देश दिया गया, प्लेटफाॅर्म नंबर एक और दो पर रखरखाव के अभाव में खराब पड़े वॉटर प्यूरीफायर को यथाशीघ्र मरम्मत करने का सुझाव दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel