10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ में एथलेटिक्स-फुटबॉल टैलेंट हंट ट्रायल शुरू

पाकुड़ जिले के बैंक कॉलोनी स्टेडियम में एथलेटिक्स और फुटबॉल के टैलेंट हंट ट्रायल 2025 का शुभारंभ हुआ। इसका उद्देश्य जिले की नई खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षित करना है। कई युवा खिलाड़ी, लड़के और लड़कियां, विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने पहुंचे। जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार और समन्वयक विवेक रजक ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। आयोजन में एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह और प्रशिक्षक अक्षय बाउरी, अंकिता रॉय सहित कई खेल प्रेमियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस ट्रायल से जिले के खेल विकास को सशक्त पहचान मिली है।

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले के बैंक कॉलोनी स्टेडियम में आज से एथलेटिक्स और फुटबॉल के लिए आयोजित टैलेंट हंट ट्रायल 2025 का विधिवत शुभारंभ हुआ. इस ट्रायल का उद्देश्य जिले की नई खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें भविष्य के लिए प्रशिक्षित करना है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी, लड़के और लड़कियां, विभिन्न एथलेटिक स्पर्धाओं और फुटबॉल में अपनी प्रतिभा दिखाने पहुंचे. स्टेडियम में सुबह से ही पंजीकरण की प्रक्रिया जारी थी और प्रतिभागी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार और जिला खेल समन्वयक विवेक रजक ने कार्यक्रम में भाग लेकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि यह ट्रायल न केवल प्रतिभाओं को पहचानने का अवसर है, बल्कि जिले के खेल विकास की दिशा में एक सशक्त कदम भी है. इस आयोजन में एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही. प्रशिक्षक अक्षय बाउरी, अंकिता रॉय, श्यामल सोरेन, संजय कुमार भगत, उजय रॉय, प्रोन्नति रानी दास सहित अन्य खेल प्रेमियों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel