पाकुड़. रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे आवास में हो रही चोरी की घटना को लेकर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा के सदस्यों ने बुधवार को एसपी निधि द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे मौजूद थे. शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने बताया कि रेलवे कॉलोनी में दूर-दराज से आकर लोग रेलवे में पदस्थापित हैं, लेकिन वर्तमान में रेलवे आवास में हो रही चोरी से रेलवकर्मी भयभीत हैं. बताया कि विगत दो दिन पूर्व ही रेलवे के गैंगमैन के आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. रेलवे कॉलोनी में नगर थाना के गश्ती दल का भ्रमण नहीं किया जाता है. चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं. ईआरएमसी ने कॉलोनी में सुरक्षा की मांग की है. एसपी को ज्ञापन देने के साथ-साथ कॉलोनी में कैमरा लगाने को लेकर मंडल कार्यालय, हावड़ा से कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

