प्रतिनिधि, पाकुड़. नगर थाना परिसर में मंगलवार को पर्व गणेश चतुर्थी, ईद ए मिलादउन्नबी व विश्वकर्मा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता सीओ अरविंद कुमार बेदिया ने की. मौके पर नगर थाना प्रभारी बबलु कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे. आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने और सामुदायिक सद्भाव बनाए रखने पर चर्चा की गयी. सीओ श्री बेदिया ने त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया. मौके पर श्री बेदिया ने कहा कि यहां हर पर्व-त्योहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है. हमें उस परंपरा को कायम रखना है. अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

