फैसला. बिजली विभाग के कार्यालय में उप महाप्रबंधक के साथ हुई बैठक पाकुड़. ऊर्जा मित्रों के पीएफ व इएसआइ कटौती पर सहमित बन गयी है. जानकारी ऊर्जा मित्र के जिला अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने दी. मामले को लेकर विद्युत कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई. बैठक में मौजूद विद्युत विभाग उप महाप्रबंधक नथन रजक, कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा, एइ गिरीधारी सिंह मुंडा, आलोक केरकेट्टा, जेइ आशीष पटेल, कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तम कुमार मौजूद थे. बिजली कार्यालय के अनुसार बैठक में पीएफ व इएसआइ कटौती की मांग पर सहमति बनी है. ऊर्जा मित्र के जिलाध्यक्ष दिवाकर मिश्रा ने बताया कि ऊर्जा मित्रों ने कंपनी से पीएफ व इएसआइ कटौती की मांग पूरे नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की थी. काम करना बंद कर दिया था, जिसको लेकर कंपनी व विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक हुई है. बैठक में पीएफ व इएसआइ कटौती की मांग पर सहमति बनी है. पिछले नौ महीने का पीएफ-इपीएफ देने को लेकर भी सहमति हुई है. बता दें कि ऊर्जा मित्र एक अगस्त से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे, जिस कारण बिजली का बिल नहीं निकल रहा था. मौके पर आकाश कुमार साहा, रितेश जायसवाल, सद्दाम हुसैन, प्रसनजीत कमरू, इम्तियाज आलम, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

