महेशपुर. दीपावली पर शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थल के पास अभाविप की ओर से एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व अभाविप के नगर मंत्री रोहित यादव ने किया. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने दीया लेकर शहीदों को स्मरण कर नमन किया. नगर मंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के वीर शहीद सपूतों की शहादत कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर अभाविप के सह नगर मंत्री परेश घोष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सन्नी तिवारी, जीत साहा, विक्की राय, जीत कुमार, गुंजन तिवारी, राहुल मिश्रा, अभिजीत दास, अरित्रो घोष, जॉन सोरेन, राकेश भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

