19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कार्पियो के धक्के से युवक गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर

हिरणपुर. थाना क्षेत्र के तोड़ाई के निकट पाकुड़–हिरणपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात स्कार्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

हिरणपुर. थाना क्षेत्र के तोड़ाई के निकट पाकुड़–हिरणपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात स्कार्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायल को तत्काल सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, तोड़ाई निवासी श्रवण कुमार भगत अपनी बाइक (जेएच16एफ/6305) से पाकुड़ अपने जीजा के घर, बैंक कॉलोनी जा रहे थे. इस दौरान पाकुड़ की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो (जेएच10सीपी/1046) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक स्कार्पियो के सामने के चक्के में फंस गयी. इसके बाद स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्कार्पियो व बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. इधर, घायल के पिता प्रेम चंद भगत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि तोड़ाई निवासी मनोज कुमार मंडल से उनके पुत्र का सीमेंट का 30 हजार रुपये बकाया था. बार-बार मांगने पर भी राशि नहीं दी जा रही थी. घटना के दिन भी पैसे की मांग करने पर आरोपी ने गाली-गलौज और धमकी दी थी. आरोप लगाया है कि मनोज मंडल ने जान से मारने की नीयत से स्कार्पियो से उनके पुत्र को धक्का मारा और रॉड से मारपीट की. भीड़ जुटने पर आरोपी मौके से भाग हो गया. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel