हिरणपुर. महाअष्टमी पर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. बाजार के मोयरा मोदक दुर्गा मंदिर, सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति पंडाल, शील दुर्गा मंदिर, सेन दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न पूजा पंडालों में सुबह से ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामना की. मंदिर परिसर में भक्तों के लिए विशेष पूजा-अनुष्ठान की व्यवस्था की गयी थी. ट्रैफिक व अत्यधिक भीड़ को नियंत्रण के लिए पूजा पंडालों व मंदिरों में पुलिस की तैनाती की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

