पाकुड़. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झिकरहट्टी गांव में दो गुटों के बीच बमबारी होने का मामला सामने आया है. इस दौरान बैदुल व कालू गुटों के बीच सुतली बम चलाए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्जन भर से अधिक बम दोनों पक्ष की ओर से फेंके गए हैं. हालांकि गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरव कुमार समेत दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. मामले को लेकर थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि दो गुटों बैदुल व कालू के बीच घटना हुई है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर सुतली बम फेंका है. दोनों पक्षों में से कोई घायल नहीं है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मामले में सभी फरार हैं. आसपास से जो जानकारी प्राप्त हुई है वह यह है कि पहली जनवरी को सभी एक साथ पिकनिक मना रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात में बहस हो गयी है. घटना को लेकर गांव में पंचायती होने की बात सामने आ रही है. बैदुल शेख पर ब्राउन शुगर बेचने का भी आरोप लगाया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

