22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्राइस्ट एडवेंटिस्ट स्कूल में पढ़ रहे बच्चे की बीमारी से मौत, पुलिस ने मामले को कराया शांत

परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शव रखकर विरोध किया. बताया जा रहा है कि बच्चा स्कूल में दो-तीन दिनों से बीमार था.

पाकुड़िया. जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव स्थित क्राइस्ट एडवेंटिस्ट स्कूल में पढ़ रहे 14 वर्षीय बच्चे की मौत की सूचना है. बताया जा रहा है कि बच्चा स्कूल में दो-तीन दिनों से बीमार था. उसे गुरुवार की शाम को परिजनों को सौंपा गया. परिजन बच्चे को इलाज कराने ले गये तो डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बच्चा रोहित मरांडी पिता धोनी मरांडी अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के छोटा पहाड़पुर गांव का रहने वाला था. स्कूल प्रबंधन के अनुसार विद्यालय में रह रहे रोहित मरांडी ने 19 नवंबर को सिर में दर्द होने की शिकायत की. उस दिन उसे दवा दी गयी. वहीं 20 नवंबर को उसे उल्टी होने लगी. इसके बाद उसके परिजन को उसकी तबीयत बिगड़ने की सूचना दी गयी. परिजन विद्यालय पहुंचकर बच्चे को इलाज के लिए ले गए. बच्चे की मौत के बाद शुक्रवार की सुबह परिजनों ने गोविंदपुर स्कूल पहुंच कर बच्चे का शव स्कूल के सामने रखकर जाम कर दिया. परिजन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे तक स्कूल प्रबंधन और परिजनों के साथ बातचीत कर पुलिस ने मामले को शांत कराया और जाम को हटाया. परिजन ने शव को पुलिस को नहीं सौंपा. लिखित आवेदन देकर शव को पोस्टमॉर्टम नहीं कराने की बात कही. स्थानीय पुलिस ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते थे. उनके द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. मामले को लेकर बीईईओ सुमिता मरांडी ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है. मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel