डीसी ने नेताजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कहा
Advertisement
नेताजी की जीवनी से सीख लें युवा पीढ़ी
डीसी ने नेताजी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कहा पाकुड़ : नेताजी सुभाष समिति के बैनर तले सोमवार को नेताजी चौक बलिहारपुर में स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि उपायुक्त ए मुथु कुमार व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा मौजूद थे. सभी ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण […]
पाकुड़ : नेताजी सुभाष समिति के बैनर तले सोमवार को नेताजी चौक बलिहारपुर में स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि उपायुक्त ए मुथु कुमार व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा मौजूद थे. सभी ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. उपायुक्त ए मुथु कुमार ने कहा कि नेताजी की जीवनी से सीख लेकर युवा पीढ़ी समाज के उत्थान में अहम योगदान दें. उन्होंने खास कर युवा वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए समाज की सेवा करें. मेहनत कर लक्ष्य को हासिल करने की चिंता युवाओं को रखनी होगी. एसपी अजय लिंडा ने कहा कि खास कर युवा वर्ग के लोगों को सही मार्ग को चुनना होगा, साथ ही जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, कड़ी मेहनत व लगन के साथ उसे हासिल करें और देश सेवा की भावना से समाज में कार्य करें.
डीसी व एसपी ने किया कंबल का वितरण
नेताजी सुभाष समिति की ओर से आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ए0 मुथु कुमार व एसपी अजय लिंडा ने चयनित गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. उ. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रशांक लायक, सांसद प्रतिनिधि अरदेंदु शेखर गांगुली, समिति के अध्यक्ष प्रो0 अशोक कुमार यादव, सुरेश अग्रवाल, प्रो शम्भु यादव, विश्वनाथ पंडित, चंचल सिन्हा, गोपाल सिंह, सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement