14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलने नहीं देने पर झामुमो कार्यकर्ताओं में तू-तू, मैं-मैं

पाकुड़ : लड्डू बाबू आम बगान में रविवार को आयोजित झामुमो की जिलास्तरीय बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक की शुरुआत से ही सांसद विजय हांसदा की ओर से प्रतिनियुक्त किये गये सांसद प्रतिनिधियों के मामले पर प्रखंड अध्यक्षों ने अपने संबोधन में विरोध करना शुरू कर दिया. हंगामा तब बढ़ गया जब पार्टी के एक […]

पाकुड़ : लड्डू बाबू आम बगान में रविवार को आयोजित झामुमो की जिलास्तरीय बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक की शुरुआत से ही सांसद विजय हांसदा की ओर से प्रतिनियुक्त किये गये सांसद प्रतिनिधियों के मामले पर प्रखंड अध्यक्षों ने अपने संबोधन में विरोध करना शुरू कर दिया. हंगामा तब बढ़ गया जब पार्टी के एक पदाधिकारी को अंतिम क्षण तक संबोधित करने का मौका नहीं दिया गया. इसको लेकर बैठक में दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा शुरू हो गया. हालांकि मौके की नजाकत को देखते हुये झामुमो के केंद्रीय सचिव सह पूर्व विधायक अकील अख्तर व मौजूद महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने मामले में हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला.

बोलने नहीं देने पर…
पूर्व विधायक अकील अख्तर ने भीड़ में घुसकर दोनों पक्षों को समझाते हुए अलग किया. बाद में पूर्ण: एक साथ सभी को बैठाकर सभी को समझाते हुए पार्टी के हित में कार्य करने की बात कही.
झारखंड में सरकार बनाना है झामुमो का लक्ष्य : प्रो स्टीफन मंराडी
बैठक में विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा : आगामी विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाना झामुमो का लक्ष्य है और यह तभी पूरा हो सकता है, जब नये व पुराने कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के हित कार्य करेंगे. उन्होंने कहा : पार्टी को सभी मिलकर मजबूत बनायें. पंचायत स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने की आवश्यकता है. हाल की में पार्टी ने कर्मठ व तेजतर्रार विधायक को खोया है. जिसकी भरपाई संभव नहीं है.
कार्यकर्ताओं में बिखराव हुआ तो पार्टी कमजाेर होगी : अकील
वहीं झामुमो केंद्रीय सचिव सह पूर्व विधायक अकील अख्तर ने कहा कि संगठन को मजबूत करना ही पार्टी का लक्ष्य है. घर में आपसी कलह किसी बात को लेकर हो सकती है. जिसे घर में ही मिल बांटकर सुलझाने की आवश्यकता है. कार्यकर्ताओं में अगर बिखराव होगी तो पार्टी निश्चित तौर पर कमजोर होगी और ऐसी स्थिति में आने वाले समय में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनाना एक सपना ही रह जायेगा. उन्होंने कहा कि झामुमो की राज्य को बेहतर दिशा दे सकती है. कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करे और पार्टी के लक्ष्य को पूरा करें.
निष्कासित कार्यकर्ताओं को घर वापसी का लिया निर्णय
बैठक में जिला कमेटी की ओर से पूर्व में निष्कासित किये गये कार्यकर्ताओं को पुन: पार्टी में शामिल किये जाने का निर्णय लिया गया. पार्टी में पूर्ण: शामिल किये जाने वाले कार्यकर्त्ताओं में महावीर भगत, महमुद आलम, मिकाईल फिरदोस, शाहिद इकबाल आदि शामिल है. वहीं बैठक में दो फरवरी को दुमका में पार्टी के स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गयी.
विधायक अनिल मुर्मू के निधन पर दो मिनट का रखा मौन
बैठक में उपस्थित विधायक व पार्टी पदाधिकारियों ने लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुर्मू के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. इस दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया. साथ ही उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी भरपाई पार्टी में नहीं होने की बात कही गयी.
कौन-कौन थे मौजूद
मौके पर जिला अध्यक्ष श्याम यादव, सचिव समैद अली, उपाध्यक्ष अजिजुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष अदुल उदूद, मोतिलाल हांसदा, शिवधन मुर्मू, सुलेमान बास्की, इशाक अंसारी, मैनूल हक, ए गांगुली, शाहीन परवेज, शाहीद इकबाल, महबुब आलम, महावीर भगत सहित अन्य मौजूद थे.
झामुमो जिलास्तरीय बैठक में हंगामा
विधायक प्रो स्टीफन मरांडी व पूर्व विधायक अकील अख्तर के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए कार्यकर्ता
दो गुटों में बंटे कार्यकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें