13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लोगों में मिले डेंगू के लक्षण

पहल . डेंगू प्रभावित संग्रामपुर गांव पहुंची मेडिकल टीम पहले दिन 180 लोगों की हुई जांच पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव में डेंगू की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आया और गुरुवार को उपायुक्त ए मुथु कुमार के निर्देश पर एक मेडिकल टीम को गांव पहुंची. स्वास्थ्य टीम ने कुल 180 लोगों […]

पहल . डेंगू प्रभावित संग्रामपुर गांव पहुंची मेडिकल टीम

पहले दिन 180 लोगों की हुई जांच
पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव में डेंगू की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आया और गुरुवार को उपायुक्त ए मुथु कुमार के निर्देश पर एक मेडिकल टीम को गांव पहुंची. स्वास्थ्य टीम ने कुल 180 लोगों का जांच की. इसके बाद नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया. जांच में चार लोगों में डेंगू का लक्षण पाया गया है. चारों की जांच की प्रक्रिया की जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले वर्ष भी काफी संख्या में इसी गांव में डेंगू के मरीज हुए थे. कई लोगों की मौत भी अब तक डेंगू से हो चुकी है. गौरतलब हो कि काफी संख्या में अब भी लोग डेंगू के लक्षण पाये जाने पर कोलकाता, भागलपुर व रांची के रिम्स में इलाज करा रहे हैं.
जबकि दर्जनों की संख्या में पीड़ित लोग गांव में ही हैं. ऐसे में स्वास्थ्य टीम के वहां पहुंचने से इलाज नहीं करा पाने वाले परिवारों को कुछ उम्मीदें जगी है. बहरहाल हर साल संग्रामपुर व आस-पास के क्षेत्रों में डेंगू के मरीज पाये जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाये जाने से जनता ही नहीं जनप्रतिनिधि भी नाराज हैं.
लोगों की जांच करते स्वास्थ्य टीम.
क्या कहते हैं उपायुक्त
उपायुक्त ए मुथु कुमार ने कहा कि डेंगू से निबटने के लिए संग्रामपुर गांव में स्वास्थ्य टीम को भेजी गयी है. डेंगू को लेकर प्रशासन सजग है. पीड़ितों का बेहतर इलाज कराया जायेगा.
डेंगू से निबटने को लेकर उपायुक्त से की उचित व्यवस्था की मांग
पाकुड़ में तेजी से फैल रहे डेंगू के प्रकोप को देखते हुए झारखंड विकास मोरचा जिलाध्यक्ष अमृत पांडे ने उपायुक्त को आवेदन दिया है. इसमें डेंगू से निबटने के लिए प्रशासन द्वारा त्वरित कदम उठाये जाने की मांग की है. उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि पाकुड़ शहरी क्षेत्र के अलावा डेंगू प्रभावित क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था किये जाने, अस्पताल में समुचित व्यवस्था कराये जाने तथा डेंगू प्रभावित इलाके में डेंगू के रोक-थाम को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन की ओर से लगातार स्वास्थ्य कैंप लगाये जाने की मांग की है.
विधायक ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र
लगातार क्षेत्र से आ रहे डेंगू के मरीज मामले को लेकर विधायक आलमगीर आलम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठोस कदम उठाये जाने के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार रांची के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में बताया है कि पाकुड़ प्रखंड के संग्रामपुर, कुमारपुर, रानीपुर, जोगीगडि़या, उदयनारायणपुर, झिकरहट्टी के अलावा साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड के बरहरवा, पलाशबोना आदि गांवों में डेंगू का प्रकोप है.
इन गांवों में डेंगू के मरीज भी पाये गये हैं. डेंगू से बचाव के लिए प्रभावित गांवों में नियमित दवा का छिड़काव व फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए सदर अस्पताल पाकुड़ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में नि:शुल्क रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जाय. साथ ही डेंगू प्रभावित क्षेत्र में चलंत चिकित्सा वाहन एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाय ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें