17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरपी-सीआरपी महासंघ ने दिया धरना

प्रदर्शन . मांगों के समर्थन में परियोजना कर्मियों की हड़ताल नौवें दिन भी जारी पाकुड़ : बीआरपी-सीआरपी महासंघ इकाई द्वारा बुधवार को तीसरे दिन भी अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड संसाधन केंद्र में धरना प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व कर रहे संघ के महासचिव ऋषि रंजन सिन्हा ने बताया कि सरकार द्वारा जब तक […]

प्रदर्शन . मांगों के समर्थन में परियोजना कर्मियों की हड़ताल नौवें दिन भी जारी

पाकुड़ : बीआरपी-सीआरपी महासंघ इकाई द्वारा बुधवार को तीसरे दिन भी अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड संसाधन केंद्र में धरना प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व कर रहे संघ के महासचिव ऋषि रंजन सिन्हा ने बताया कि सरकार द्वारा जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा हड़ताल जारी रहेगी. कहा कि हमारी मांगें जायज है, बावजूद सरकार द्वारा हमारी मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है. पूर्व में भी कई बार आंदोलन किया गया था.
जिसके बाद सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब तक मांग पूरी नहीं हुई. मौके पर अमृत ओझा, निहार रंजन सरकार, तपन कुमार, सरफराज अहमद, बबीता बगेरिया सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मी अपने मांगों के समर्थन को लेकर 9वें दिन भी जिला परियोजना कार्यालय के समीप धरना पर बैठे रहे. उक्त कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से परियोजना संबंधी कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. संघ के सचिव गणेश कुमार भगत ने कहा कि परियोजना कर्मी अपने मांगों के समर्थन में 28 सितंबर को रांची में होने वाले धरना में हिस्सा लेने के लिए जिले से दर्जनों परियोजना कर्मी 27 सितंबर को रांची रवाना होंगे. मौके पर जयेंद्र कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
पारा शिक्षकों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
प्रदेश संघ के निर्देशानुसार जिले के झिकरहाटी संकुल के दर्जनों पारा शिक्षकों ने बुधवार को अपने मांगों के समर्थन में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. रैली का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष केताबुल शेख ने किया. रैली कांकोड़बोना ब्रिज से होते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय निशानपाड़ा, प्राथमिक विद्यालय देवतल्ला, उदयनारायणपुर,
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमसार, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर बगान सहित अन्य जगहों का भ्रमण करते हुए पुन: कांकोड़बोना ब्रिज पर पहुंच कर समापन हुई. जिसके बाद पारा शिक्षकों द्वारा आगे की रणनीति पर विचार किया गया. मौके पर बजले आलम, मोश्तुफा, इब्राहिम, मुश्तेक सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें