हिरणपुर : डीडीसी मनीष तिवारी ने बुधवार को प्रखंड में मनरेगा के तहत चल रहे डोभा निर्माण कार्य की जांच की. उन्होंने देवपुर, तोड़ाई, खजूरडांगा, रामनाथपुर सहित कई गांवों में बन रहे डोभा निर्माण कार्यों काे देखा. डोभा की लंबाई, चौड़ाई, आदि की जांच की. इसके बाद कहा कि 15 जून तक हर हाल में डोभा निर्माण कार्य को लक्ष्य के अनुरूप पूरा करना है.
इसमें किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस अवसर पर बीडीओ मो जफर हसनात, बीपीओ अनुपम कुमार मिश्रा, कनीय अभियंता सत्यनारायण सिंह आदि थे.