पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ पर सेजा गांव के समीप सोमवार देर रात की वारदात
पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ पर सेजा गांव के समीप हुई घटना
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ पर सेजा गांव के समीप एक पुल पर हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने दर्जनों ट्रकों से लूटपाट की. हालांकि इस संबंध में पुलिस को अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है. बताया जाता है कि पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ पर प्रतिदिन देर रात्रि काफी संख्या में पत्थर व चिप्स लोड ट्रकों का परिचालन होता है जो कोटालपोखर बाजार होते हुए फरक्का की ओर जाती है.
सोमवार की देर रात करीब एक बजे सेजा गांव के आगे एक पुल के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा सड़क पर रोड़ा व पत्थर लगा कर सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया. ट्रकों को खड़ा कर ट्रक चालकों से लूट-पाट की गई. इस क्रम में अपराधियों द्वारा नगद सहित कई मोबाइल भी लूट लिए जाने की जानकारी मिली है. लूटपाट के क्रम में अपराधियों द्वारा चालक व खलासी के साथ मारपीट किये जाने की बात भी सामने आयी है. हालांकि घटना को लेकर पुलिस मामले की जानकारी लेने में जुट गई है.
चालकाें से मारपीट
क्या कहते हैं एसपी
एसपी अजय लिंडा ने कहा कि ट्रक चालक को रोक कर मारपीट कर रुपये छीनने संबंधी कोई भी शिकायत अब तक किसी ने नहीं की है. फिर भी पुलिस काफी सक्रिय है. घटना की सूचना मिलने पर रात्रि में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. परंतु किसी प्रकार की विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है. सुबह भी पुलिस टीम ने सेजा व आस-पास के गांवों में जाकर जानकारी जुटाने का काम किया है. जब तक किसी द्वारा घटना की लिखित सूचना नहीं दी जाती है, पुलिस को कार्रवाई करने में परेशानी होगी.
