पाकुड़िया : पाकुड़िया थाना में मुंशी के टेबल पर रखे पेपरवेट के विस्फोट कर जाने से मुंशी सहित कंप्यूटर ऑपरेटर के घायल मामले की जांच शुरू हो गई है. गुरुवार को एसपी अजय लिंडा के नेतृत्व में रांची से आये बम निरोधक दस्ता टीम (जगुआर) ने मामले की बारीकी से जांच किया. विस्फोट स्थल पर बिखरे अवशेष का सैंपल इकट्ठा कर अपने साथ लिया.
गौरतलब हो कि बुधवार को थाना में हुए उपरोक्त विस्फोट के बाद कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रदीप कुमार यादव व मुंशी रमेश कुमार सिंह घायल हुए थे. जांच के दौरान बम निरोधक दस्ता टीम में शामिल चार सदस्यों ने विस्फोट के बाद रस्सी से घेर दिये गये स्थल का बारीकी से मुआयना भी किया. उपरोक्त मौके पर एसपी अजय लिंडा व डीएसपी मुख्यालय नवनीत हेंब्रम मुख्य रूप से मौजूद थे.