क्वायरी ऑनर एसोसिएशन की
पाकुड़ : क्वायरी ऑनर एसोसिएशन द्वारा लघु खनिज नियमावली में संसोधन की मांग को लेकर सोमवार से आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल का मालपहाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में मिला जुला असर रहा.
मालपहाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के अधिकांश क्रशर मशीनें बंद रही. जबकि पत्थर खदानों में जेसीबी एवं पोकलेन मशीन से पत्थरों की खुदाई दर्जनों खदानों में हुई. मालपहाड़ी रेलवे साइडिंग में मालगाड़ी की बोगियों से पत्थरों का प्रेषण भी अन्य दिनों की तरह सोमवार को हुआ. बंद का खासकर मजदूरों, ट्रक चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रकों से भी पत्थरों का परिवहन पीपलजोड़ी, राजबांध आदि क्षेत्रों में हुआ.