पाकुड़ : सदर प्रखंड के देवतल्ला स्थित लड्डूपाड़ा में दो दिवसीय विशाल धार्मिक जलसा का आयोजन किया गया. आयोजित जलसा अलजमियतुल अरबिया दारूल ओलुम असलफिया मदरसा कमेटी द्वारा किया गया. जिसकी अध्यक्षता मौलाना सनाउल्लाह हक्कानी ने की. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू मुख्य रूप से मौजूद थे. श्री मुर्मू ने कहा कि इसलाम शांति व भाइचारा का पैगाम देता है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मुसलिम समाज को ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जो भी समस्याएं उत्पन्न होगी, उसे दूर करने को लेकर हर संभव मदद की जायेगी. वहीं मौलाना सनाउल्लाह हक्कानी ने कहा कि नबी साहब द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हदीस व कुरान में भी कई जगह निर्देश दिया गया है.
इसलिए शिक्षा का अलख जगाने के लिए सभी को मिलकर एकजुट होना होगा. मौके पर उदयनारायणपुर के मुखिया मंसारूल हक, राकिबुल शेख, जियाउल शेख, सेराजुल शेख, सेंटू शेख, सादेकुल आलम, कामरूल जमा, जर्जिश अली, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.