लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के सोनाधनी पहाड़िया टोला में मंगलवार को 65 वर्षीय गोन्दु पहाड़िया ने खुद को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर लिया. परिजनों के अनुसार, वह पिछले चार वर्षों से अज्ञात बीमारी से पीड़ित थे, जिसके इलाज से परिवार थक चुका था. घटना के समय घर के सदस्य खेत में काम करने गए थे. लौटने पर उन्होंने फर्श पर खून देखा. पूछने पर वृद्ध ने कहा कि वह मरना चाहता है. बहू ने पास में खून से सना चाकू और उनके सीने से अत्यधिक खून बहते देखा. परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से लिट्टीपाड़ा सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर मुकेश बेसरा ने बेहतर इलाज हेतु उन्हें सदर अस्पताल पाकुड़ रेफर कर दिया. प्रभारी थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि वृद्ध बीमारी से परेशान होकर मानसिक संतुलन खो बैठे और आत्महत्या का प्रयास किया. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

