17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

पाकुड़ : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्थानीय रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश घनश्याम कुमार मल्लिक, प्रभारी न्यायाधीश एमसी नारायण, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रमेश चंद्रा ने संयुक्त […]

पाकुड़ : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्थानीय रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश घनश्याम कुमार मल्लिक, प्रभारी न्यायाधीश एमसी नारायण, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रमेश चंद्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश घनश्याम कुमार मल्लिक ने छात्राओं को एड्स से बचाव के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि आदमी को स्वस्थ जीवन व्यतीत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुरक्षित यौन संबंध बनाने से आदमी एक बेहतर जीवन जी सकता है. उन्होंने वर्तमान समय में एड्स से हो रहे भयानक क्षति के बारे में बताया. वहीं प्रभारी न्यायाधीश एमसी नारायण, प्राधिकार के सचिव रमेशचंद्रा ने एड्स के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा छात्राओं को अपने समाज में इससे बचने के लिए जागरूकता लाने की भी अपील की. मौके पर स्थायी लोक अदालत के सदस्य प्रो त्रिवेणी प्रसाद भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, प्राचार्य कौशर कबीर ने भी अपने विचार रखे.

मुख्य अतिथि ने छात्राओं को किया सम्मानित : मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश धनश्याम कुमार मल्लिक, प्रधान न्यायाधीश एमसी नारायण, प्राधिकार के सचिव रमेश चंद्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, स्थायी लोक अदालत के सदस्य त्रिवेणी प्रसाद भगत ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

भाषण प्रतियोगिता में ज्योति कुमारी, आयशा टुडू, तरूमिता बसु, पेंटिंग प्रतियोगिता में रेखा टुडू, अंजली कुमारी, पुष्पलता बेसरा, निबंध प्रतियोगिता में दीपा मुर्मू, सुनीता मुर्मू, रिया कुमारी तथा खेल प्रतियोगिता में अलमास एजाज, प्रिया कुमारी, तरूमिता बसू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

मौलिक कर्तव्य विषय पर रेशमी रही अव्वल

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में मौलिक कर्तव्य विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें रेशमी मुर्मू अव्वल, तमन्ना प्रवीण द्वितीय एवं तृतीय स्थान दीप निशा दास ने प्राप्त किया. सभी को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें