13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएचसी में 50 बेड वाले प्रीफैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल का निर्माण पूरा

पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिवार कल्याण विभाग और झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा 50 बेड वाला प्रीफैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल भवन निर्माण पूरा हो चुका है। सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने अस्पताल का निरीक्षण किया और बताया कि जल्द ही उपायुक्त द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे उन्हें बेहतर और नजदीकी इलाज मिलेगा। प्रीफैब्रिकेटेड तकनीक से बना यह अस्पताल कम समय में तैयार हुआ है और इसमें आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध होंगे। जिला प्रशासन की प्राथमिकता ग्रामीण जनता तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है, और यह अस्पताल इस लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

सीएस ने भवन का किया निरीक्षण, जल्द होगा उद्घाटन प्रतिनिधि, पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया परिसर में परिवार कल्याण विभाग द्वारा झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के सहयोग से निर्मित 50 बेड वाले प्रीफैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. सोमवार को सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने नव-निर्मित अस्पताल भवन का निरीक्षण किया और विभिन्न कक्षों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि बहुत जल्द उपायुक्त द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा और अस्पताल को संचालित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रीफैब्रिकेटेड तकनीक से निर्मित यह अस्पताल न केवल कम समय में तैयार हुआ है, बल्कि इसमें अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरण और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके शुरू होने से न सिर्फ पाकुड़िया प्रखंड, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा. अब मरीजों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता ग्रामीण जनता तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है, और इस दिशा में यह अस्पताल एक मील का पत्थर साबित होगा. बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत, डॉ. अभय सर्राफ, बीपीएम प्रभात दास सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel