7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों की समस्याओं से रूगरू हुए सांसद

प्रतिनिधि, पाकुड़राजमहल सांसद विजय हांसदा ने रविवार को एक दर्जन गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. सांसद श्री हांसदा ने ग्रामीणों की समस्या सुन निदान का आश्वासन भी दिया. उन्होंने सदर प्रखंड के फरसा, इस्लामपुर, झिकरहट्टी पूर्वी, झिकरहट्टी पश्चिमी, कांकडबोना, देवतल्ला की समस्याओं को जाना. ग्रामीणों ने नयाटोला से नगरनबी तक […]

प्रतिनिधि, पाकुड़राजमहल सांसद विजय हांसदा ने रविवार को एक दर्जन गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. सांसद श्री हांसदा ने ग्रामीणों की समस्या सुन निदान का आश्वासन भी दिया. उन्होंने सदर प्रखंड के फरसा, इस्लामपुर, झिकरहट्टी पूर्वी, झिकरहट्टी पश्चिमी, कांकडबोना, देवतल्ला की समस्याओं को जाना. ग्रामीणों ने नयाटोला से नगरनबी तक सड़क मरम्मत कराने, इस्लामपुर से बल्लभपुर तक सड़क निर्माण कराने, इस्लामपुर में स्नानघाट का निर्माण कराने सहित विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या, नियमित बिजली, सड़क सहित मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. श्री हांसदा ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया कि हर हाल में समस्याओं का निदान किया जायेगा. इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, केंद्रीय समिति सदस्य मो फारूक, तारकेश्वर भगत, बीरेन घोष, मुखिया गुलाम रसूल आदि थे…………24 मईफोटो संख्या- 16 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- ग्रामीणों की समस्या सुनते सांसद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें