प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड अंतर्गत रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में रविवार को जिला ओलंपिक संघ पाकुड़ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि उपायुक्त सुलसे बखला व एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने सफल प्रतिभागियों को बारी-बारी से सम्मानित किया.कौन-कौन प्रतिभागी हुए सम्मानित : प्रतियोगिता के दौरान साइकलिंग अंडर-14 प्रतियोगिता में प्रथम शिवम मिश्रा, द्वितीय श्याम नारायण किस्कू व तृतीय केशव कुमार, अंडर 14 बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम अंतरा मिश्रा, द्वितीय संचारी मिश्रा व तृतीय अप्सरा हया खान, बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में प्रथम विक्रम ठाकुर, द्वितीय दीपक एमानुएल सोरेन व तृतीय विशाल दास रहे. ओपेन टू ऑल साइकलिंग दौड़ में प्रथम हबीब शेख, द्वितीय कुंदन यादव व तृतीय उस्मान गनी. अंडर 19 100 मीटर दौड़ में प्रथम जोहन सोरेन, द्वितीय दिलीप हेंब्रम व तृतीय रिंकी भगत, ओपेन टू ऑल 100 मीटर की दौड़ में प्रथम आशीष कुमार सिंह, द्वितीय जोहन सोरेन व तृतीय बिट्टू कुमार साह, अंडर 14 बालिका गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम सोनी सोरिया भगत, द्वितीय मुस्कान कुमारी व तृतीय अंतरा मिश्रा, बालक वर्ग में गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम विशाल दास, द्वितीय सुंदरम पांडे व तृतीय दीपक एमानुएल सोरेन, ओपेन टू ऑल गोला प्रतियोगिता में प्रथम विजय कुमार घोष, द्वितीय प्रकाश कुमार व तृतीय ओरनोलियस मुर्मू तथा वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम अरविंद सिंह, द्वितीय प्रकाश कुमार तथा तृतीय स्थान पर जय सरकार रहे. सभी सफल प्रतिभागियों को उपरोक्त प्रतिभागियों द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
BREAKING NEWS
खेलकूद में विजयी को मिला सम्मान
प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड अंतर्गत रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में रविवार को जिला ओलंपिक संघ पाकुड़ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि उपायुक्त सुलसे बखला व एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने सफल प्रतिभागियों को बारी-बारी से सम्मानित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement