14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं की ली जानकारी

सूचना भवन में हुई जिला परिषद की बैठक पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में मंगलवार को जिला परिषद की बैठक जिला परिषदशि अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की स्थिति को लेकर जानकारी ली गयी. वहीं पिछले बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर भी […]

सूचना भवन में हुई जिला परिषद की बैठक
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में मंगलवार को जिला परिषद की बैठक जिला परिषदशि अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की स्थिति को लेकर जानकारी ली गयी.
वहीं पिछले बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई. विद्युत विभाग के अधिकारियों को राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना अंतर्गत गाड़े गये वैसे विद्युत खंभे जो आंधी या अन्य कारणों से झुक गया हो. उसे सीधा करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक माह के पहले व तीसरे गुरुवार को सदर अस्पताल में कैंप लगाकर जांच के बाद नि:शक्तता प्रमाण पत्र दिये जाने को कहा गया.
सरकारी शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालयों में पठन-पाठन के दौरान हो रही समस्याओं को उठाया गया.
जिस पर यह निर्णय लिया गया कि स्नातक या उससे अधिक शिक्षित शिक्षकों को वैसे विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जाय. जहां शिक्षकों की कमी हो. क्षेत्र में आपूर्ति विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त राशन डीलरों के गांव चयन में हुई परेशानी को दूर करने का भी निर्देश दिया गया. इसके अलावे पाकुड़, महेशपुर व पाकुड़िया में जिला परिषद द्वारा बनायी गयी दुकानों के आवंटन को लेकर चर्चा की गयी. इसके लिए पाकुड़ में प्रति दुकान पचास हजार तथा पाकुड़िया तथा महेशपुर प्रखंड में पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये अग्रिम राशि जमा कर दुकान आवंटित करने का निर्णय लिया.
इसके अलावे बीआरजीएफ क्षमता विकास मद में दस लाख रुपये प्राप्त राशि से एक पीआरसी भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए विचार विमर्श किया गया. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो, जिप सदस्य शिवचरण मालतो, प्रियंका देवी, असमानारा खातून, विधायक प्रतिनिधि मुख्तार हुसैन सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें