पाकुड़ : शहरी सौंदर्यीकरण के तहत समाहरणालय के निकट बनाया गया ग्लोबल पार्क दो महीने के अंदर ही क्षतिग्रस्त होने लगा है. इसका कारण पार्क कार्य में घटिया समानों के इस्तेमाल किया जाना है.
पार्क के क्षतिग्रस्त होने को लेकर शहरवासी उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि तत्कालीन डीसी डॉ सुनील कुमार सिंह की पहल पर इस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड सिमलौंग कोलवरी ने ग्लोबल पार्क का निर्माण कराया था.