पाकुड़ नगर. अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात कोयला के अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की. पुराना कठालडीह गांव से 16 मोटरसाइकिलों पर लदे करीब 42 क्विंटल कोयला जब्त किया. जानकारी के अनुसार. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के बंद हिस्से से कुछ लोग अवैध रूप से कोयला निकालकर बाइक से अन्यत्र ले जाने की तैयारी में हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा, एसआइ पप्पू कुमार, कबीन्द्र मिश्रा, एएसआइ नर्मदेश्वर सिंह मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस को देखते ही कोयला चोरी में शामिल तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले. पुलिस ने मौके से 42 क्विंटल अवैध कोयला सहित 16 मोटरसाइकिल जब्त कर थाने लाया. इस संबंध में एसआइ पप्पू कुमार के लिखित आवेदन पर अज्ञात वाहन मालिकों और चालकों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 70/2025 दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कोयला खनन और निकासी में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

