-अभियान को लेकर जिले में 1108 पोलियो बूथ बनाये गये थे-पोलियो अभियान को सफल बनाने में 2213 वैक्सीनेटर, 278 सुपरवाइजर के अलावे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ आदि लगे थेफोटो संख्या 6 – बच्चे को खुराक पिलाते डीसी.प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के 1108 पोलियो बूथों पर रविवार को 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. सदर अस्पताल में डीसी सुलसे बाखला ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर अभियान की शुरुआत की. मौके पर उपनिदेशक स्वास्थ्य टी हेंब्रम, सिविल सर्जन डॉ शिव शेखर हरिजन, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ सुभाषिणी मोरे, सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ सुभोदीप भुइंया, डॉ एके सिंह, डॉ मनीष सिन्हा, दीपक कुमार, तुहीन बनर्जी आदि मौजूद थे. तीन दिवसीय पोलियो अभियान को सफल बनाने में 2213 वैक्सीनेटर, 278 सुपरवाइजर के अलावे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ आदि लगाये गये थे. सिविल सर्जन ने बताया कि पहले दिन लक्ष्य एक लाख 81 हजार के विरुद्ध 65 फीसदी बच्चों को दो बूंद खुराक पिलायी गयी. अभियान को सफल बनाने में सेविका, सहायिका, एएनएम, पंचायत प्रतिनिधि आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. जिले के हिरणपुर, पाकुड़, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर एवं पाकुडि़या में सभी बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी .
ओके::65 फीसदी बच्चों को पिलायी गयी पोलियो की खुराक
-अभियान को लेकर जिले में 1108 पोलियो बूथ बनाये गये थे-पोलियो अभियान को सफल बनाने में 2213 वैक्सीनेटर, 278 सुपरवाइजर के अलावे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ आदि लगे थेफोटो संख्या 6 – बच्चे को खुराक पिलाते डीसी.प्रतिनिधि, पाकुड़जिले के 1108 पोलियो बूथों पर रविवार को 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement