फोटो संख्या 8- जर्जर सडक.प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड के असकंधा पंचायत अंतर्गत बोरियो मांझीटोला के लोग जर्जर सड़क पर आवागमन करने को मजबूर हैं. इस कारण लोगों को परेशानी भी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क वर्षों पूर्व बनायी गयी है. मरम्मत नहीं होने से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गये हैं. साथ ही बारिश के मौसम में सड़क कीचड़तय हो जाती है. इससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है. सड़क की दशा देख ग्रामीणा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को भी कोस रहे हैं. क्या कहते हैं ग्रामीण फोटो संख्या 9- मुंशी हेम्ब्रम.पंचायत के मुखिया ने समस्या निदान को लेकर ध्यान नहीं दिया. इस कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.मुंशी हेंब्रमफोटो संख्या 10- मिस्त्री मुर्मू.पंचायत में बिचौलिया हावी होने के कारण कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाता है.मिस्त्री मुर्मू—————फोटो संख्या 11- मीली हांसदा.जर्जर सड़क के कारण हम महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. न तो वार्ड मेंबर और न ही मुखिया सड़क निर्माण के लिए कोई पहल कर रहे हैं. मीली हांसदा–फोटो संख्या 12- सुषमा सोरेन.पंचायत चुनाव के वर्षों बाद भी जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर किसी ने ध्यान नहीं दिया. इस कारण परेशानी हो रही है.सुषमा सोरेन—————————————क्या कहते हैं मुखियाराशि के अभाव में सड़क निर्माण नहीं कराया जा सका है. सड़क के किनारे नाली निर्माण नहीं हो पाया है. आवंटन प्राप्त होते ही सड़क व नाली निर्माण का कार्य कराया जायेगा.एनोस मुर्मू,मुखिया
BREAKING NEWS
सड़क जर्जर, ग्रामीण परेशान
फोटो संख्या 8- जर्जर सडक.प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड के असकंधा पंचायत अंतर्गत बोरियो मांझीटोला के लोग जर्जर सड़क पर आवागमन करने को मजबूर हैं. इस कारण लोगों को परेशानी भी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क वर्षों पूर्व बनायी गयी है. मरम्मत नहीं होने से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गये हैं. साथ ही बारिश के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement