10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

39 स्वास्थ्य संस्थानों को मिला है एनक्यूएएस प्रमाणन : डीसी

पाकुड़. जिले की स्वास्थ्य सेवाओं ने एक नयी उपलब्धि दर्ज की है. उपायुक्त मनीष कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग को हाल ही में 6 नये स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणन प्राप्त हुआ है.

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले की स्वास्थ्य सेवाओं ने एक नयी उपलब्धि दर्ज की है. उपायुक्त मनीष कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग को हाल ही में 6 नये स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणन प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही अब तक जिले में 39 स्वास्थ्य संस्थान इस मानक से प्रमाणित हो चुके हैं. वहीं पांच और संस्थानों का परिणाम अंतिम चरण में है. इस वर्ष जिले का लक्ष्य 50 से अधिक स्वास्थ्य संस्थानों को एनक्यूएएस प्रमाणन दिलाने का है. उपायुक्त ने सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति हो रहे निरंतर प्रयास को दर्शाती है. बताया कि प्रोजेक्ट जागृति लागू होने के बाद जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सभी पैरामीटर्स पर विशेष ध्यान देते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस डिलीवरी में उल्लेखनीय सुधार किया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि हाल ही में कालाजार पर राज्य स्तरीय प्रस्तुति में पाकुड़ जिले की प्रगति को पीपीटी के माध्यम से साझा किया गया, जहां राज्य और केंद्र की टीम उपस्थित थी. कालाजार उन्मूलन के क्षेत्र में जिले में बीएचएल मामलों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गयी है. एनीमिया मुक्त झारखंड अभियान में भी पाकुड़ जिला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को निरंतर समर्पण और मेहनत बनाए रखने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel