पाकुड़ : कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज में स्नातक द्वितीय पार्ट की परीक्षा में कदाचार के आरोप में चार परीक्षार्थियों को शुक्रवार को निष्कासित किया गया. वीक्षक द्वारा गणित विषय में तीन एवं रसायन शास्त्र के एक परीक्षार्थी को कदाचार करते पकड़ा गया. इस मामले को लेकर अन्य परीक्षार्थियों द्वारा विरोध किया गया.
उनका कहना था कि वीक्षक डा मनोज मिश्रा द्वारा चिन्हित कर चार परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया है. परीक्षार्थी अब्दुल कलाम, रूबेल मुर्मू, अजमल शेख, मंजुर आलम, कृष्णा अर्जुन दास ने वीक्षक द्वारा किये गये भेदभाव की शिकायत प्रभारी प्राचार्य श्रीदेव सिंह से की गयी. परीक्षार्थियों ने बताया कि वीक्षक श्री मिश्रा द्वारा 10 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया था और मात्र चार परीक्षार्थियों को ही परीक्षा से निष्कासित किया गया.
क्या कहा वीक्षक ने
जिन परीक्षार्थियों को कदाचार करते पाया गया उन्हें ही परीक्षा से निष्कासित किया गया है. अन्य परीक्षार्थियों द्वारा लगाये गये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराना हमारी जिम्मेवारी है. जिन्हें कदाचार करते पाया गया उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. यह बातें वीक्षक डा मनोज मिश्रा ने कही.