Advertisement
विकास में बाधक वार्ड पार्षदों को हटाया जाय
पाकुड़ : शहीद भगत सिंह संघर्ष समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया. इसका नेतृत्व समिति के अध्यक्ष नागेंद्र राज मिश्र ने की. धरना पर बैठे कार्यकर्ता अध्यक्ष, उपाध्यक्ष होश में आओ, शहर की नियमित साफ सफाई करना होगा, नियमित साफ सफाई एवं शहरी क्षेत्र के […]
पाकुड़ : शहीद भगत सिंह संघर्ष समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया. इसका नेतृत्व समिति के अध्यक्ष नागेंद्र राज मिश्र ने की.
धरना पर बैठे कार्यकर्ता अध्यक्ष, उपाध्यक्ष होश में आओ, शहर की नियमित साफ सफाई करना होगा, नियमित साफ सफाई एवं शहरी क्षेत्र के विकास में बाधा बनने वाले वार्ड पार्षदों को हटाना होगा, नगर पंचायत के मनमानी नहीं चलेगी, नगर पंचायत में व्याप्त अनियमितता को दूर करों आदि नारे लगा रहे थे. धरना को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि कुछ वार्ड पार्षदों की मनमानी की वजह से शहर का विकास पूरी तरह बाधित है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की लापरवाही की वजह से शहर के खराब चापानलों को न तो ठीक करने का काम किया जा रहा है और न ही साफ सफाई पर ध्यान दिये जा रहे हैं.
श्री मिश्र ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन नहीं कर रहे. जबकि उन्हें सरकार द्वारा प्रतिमाह मानदेय भी दिया जा रहा है. श्री मिश्र ने कहा कि यदि शीघ्र हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. धरना के उपरांत नगर विकास मंत्री के नाम प्रेषित स्मार पत्र कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement