Advertisement
पाकुड़-दुमका मुख्य मार्ग किया जाम
लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कुमारभाजा गांव के निकट बुधवार को सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व कांग्रेसी नेता सह जिला परिषद सदस्य शिवचरण मालतो कर रहे थे. सड़क जाम कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता कुमारभाजा के सभी बीपीएल सूची में शामिल लोगों को अनाज मुहैया कराने, […]
लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कुमारभाजा गांव के निकट बुधवार को सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व कांग्रेसी नेता सह जिला परिषद सदस्य शिवचरण मालतो कर रहे थे.
सड़क जाम कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता कुमारभाजा के सभी बीपीएल सूची में शामिल लोगों को अनाज मुहैया कराने, अनाज वितरण में लापरवाही बरतने वाले राशन डीलर भरत सोरेन का लाइसेंस निलंबित करने तथा ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाये जा रहे घटिया सड़क निर्माण की जांच कर उस पर रोक लगाने की मांग की. सुबह छह बजे से कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और पाकुड़-दुमका मुख्य पथ को जाम कर दिया.
जिससे यात्री वाहनों के अलावे मोटरसाइकिल तक का परिचालन घंटों बाधित रहा. सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ राजीव कुमार मिश्र, थानेदार रंजीत कुमार सिंह सदलबल जाम स्थल पर पहुंचे. बीडीओ द्वारा अनाज वितरण में लापरवाही बरतने वाले राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित करने तथा 20 फरवरी तक लिट्टीपाड़ा पश्चिमी क्षेत्र में आरइओ द्वारा बनायी जा रही सड़कों की जांच कर गुणवत्ता आधारित काम कराने के दिये गये आश्वासन पर अपराह्न् एक बजे सड़क जाम हटाया गया.
मौके पर अपने संबोधन में श्री मालतो ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी समस्याओं के निदान को लेकर ग्रामीणों के अनुनय विनय पर ध्यान नहीं देते और जब आंदोलन होता है तो तभी उनकी नींद खुलती है. कहा कि यदि बीडीओ द्वारा दिये गये आश्वासन पर कार्रवाई नहीं हुई तो आगे बड़ा आंदोलन होगा. सड़क जाम को सफल बनाने में सुबोध मालतो, डोमा मुमरू, तुलसी पहाड़िया, कमल पहाड़िया, नाजीर मुमरू, कुबराज मुमरू आदि सक्रिय दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement