प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड के पलियादाहा पंचायत अंतर्गत सूजानपाड़ा के लगभग पांच सौ ग्रामीणों को एक मात्र चापानल पर निर्भर रहना पड़ रहा है. ग्रामीण सुबह नींद खुलते ही पीने का पानी लेने के लिए चापानल पर पहुंच जाते हैं. ग्रामीण जहीरूद्दीन मियां, लालू मियां, दिलमोहम्मद अंसारी आदि ने बताया कि गांव मंे दो और चापानल है लेकिन उसके खराब रहने की वजह से एक मात्र चापानल पर हमें निर्भर रहना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि खराब चापानल को ठीक कराने के लिए कई बार विभाग के कनीय अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र खराब चापानल ठीक नहीं कराया गया तो गरमी में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी.फोटो संख्या 19- चापानल में लगी ग्रामीणों की भीड़.————————————————————फोटो संख्या 20, 21 एवं 22- ग्रामीणों का तस्वीर.क्या कहते हैं ग्रामीणगांव में व्याप्त पेयजल संकट को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. यह बातें इब्राहिम मियां ने कहीं. वहीं ग्रामीण समीनुल अंसारी ने कहा कि विभाग की लापरवाही की वजह से बीते कई माह से दो चापानल खराब है. ग्रामीण शाहबुद्दीन मियां ने कहा कि रात से ही हमें पीने का पानी के लिए चापानल पर लाइन लगाना पड़ रहा है. ग्रामीण लालू मियां ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद भी पेयजल सुविधा के लिए कोई काम नहीं किया गया. वहीं जल सहिया फातिमा बीबी कहा कि राशि के अभाव में चापानल बंद पड़ा है.
BREAKING NEWS
एक चापानल पर निर्भर पांच सौ की आबादी
प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड के पलियादाहा पंचायत अंतर्गत सूजानपाड़ा के लगभग पांच सौ ग्रामीणों को एक मात्र चापानल पर निर्भर रहना पड़ रहा है. ग्रामीण सुबह नींद खुलते ही पीने का पानी लेने के लिए चापानल पर पहुंच जाते हैं. ग्रामीण जहीरूद्दीन मियां, लालू मियां, दिलमोहम्मद अंसारी आदि ने बताया कि गांव मंे दो और चापानल है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement