24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31 दीदियों को मिला उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र

पाकुड़. सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को जेएसएलपीएस सखी मंडल की दीदियों का 13 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम संपन्न हुआ.

पाकुड़. सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को जेएसएलपीएस सखी मंडल की दीदियों का 13 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम संपन्न हुआ. सखी मंडल की दीदियों को सर्फ, साबुन निर्माण का प्रशिक्षण मिला. प्रशिक्षण प्राप्त 31 प्रशिक्षुओं को आरसेटी निदेशक राजेश कुमार मिश्रा व वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से प्रमाण-पत्र दिए. प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं से निदेशक श्री मिश्रा ने प्रशिक्षण का लाभ उठाकर व्यवसाय शुरू करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आर्थिक रूप से समृद्धि होना जरूरी है. बैंक से यथासंभव ऋण उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं आरसेटी के वरिष्ठ संकाय अमित कुमार वर्धन ने सर्फ, साबुन, फिनायल, डिश वाश, फेस वाश, हबल शैंपू, टॉयलेट क्लीनर आदि निर्माण के साथ-साथ प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंकिंग, बीमा, आदि से संबंधित जानकारी दी. कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण बनाने के लिए आरसेटी की ओर से अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. प्रशिक्षुओं को अगले दो सालों तक फॉलोअप किया जाएगा, ताकि उनके आत्मनिर्भर बनने में होने वाली समस्याओं का निराकरण हो सके. मौके पर अरुण नाथ तिवारी, मोहम्मद आलम खान, बापी दास, शिबू कुनाई, मोतीलाल साहा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel