पाकुड़ नगर. बढ़ती गर्मी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रतिदिन चापाकल और जलमीनारों की मरम्मत कराया जा रहा है, ताकि आमजनों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके. सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में मरम्मत कार्य किया गया. पाकुड़ प्रखंड में 6, हिरणपुर में 3, लिट्टीपाड़ा में 4, महेशपुर में 6 और पाकुड़िया प्रखंड में 4 चापाकल की मरम्मत की गयी. पाकुड़िया प्रखंड में 3 जलमीनारों भी ठीक किया गया. जानकारी के अनुसार एक अप्रैल से अब तक कुल 307 चापाकल और 97 जलमीनार को दुरुस्त किया जा चुका है. जिला प्रशासन का यह प्रयास ग्रामीणों को गर्मी में राहत पहुंचाने और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है