पाकुड़िया. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड के गनपुरा एवं बड़ा सिंहपुर पंचायत सचिवालयों में शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने किया. इस दौरान दोनों पंचायतों के मुखिया, समिति सदस्य, वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे. शिविर में बरसात के बावजूद भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. इस दौरान पीएम किसान जन-मन योजना, वृद्धापेंशन, विकलांग पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यों के क्रियान्वयन हेतु स्टॉल लगाकर आवेदन जमा लिया गया. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि शिविर के माध्यम से जरूरतमंद ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाना एवं गांवों की ज्वलंत समस्याएं दूर करना सरकार का लक्ष्य है. सुदूर इलाकों में निवास करने वाले जनजाति समुदायों को बिजली, पानी, आवास, स्वास्थ्य, आवागमन हेतु सड़क, खेल मैदान, बागवानी, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल सहित अन्यान्य रोजमर्रा से जुड़ी तमाम सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य है. शिविर में गनपुरा पंचायत एवं राजपोखर पंचायत के विभिन्न गांवों के जरूरतमंद लोग मौजूद थे. इस दौरान दोनों पंचायतों से 306 से अधिक लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन शिविर में जमा करवाया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कृषि पदाधिकारी, मनरेगा बीपीओ, एमओ, चिकित्सक सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

