17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::फ्लैग-आरक्षण के बावजूद नहीं चढ़ पाये ट्रेन

-भीड़-भाड़ अधिक रहने के कारण नहीं चढ़ पाये ट्रेन-नाराज छात्र रेल पटरी पर घंटों धरने पर बैठे रहे-रेल यातायात रहा प्रभावित-डीआरएम व स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे-विशेष ट्रेन से दिल्ली भेजने के आश्वासन के बाद माने छात्र प्रतिनिधि, फरक्काऔरंगाबाद जाकीर हुसैन बीएड कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने बीते रविवार की रात्रि फरक्का रेलवे स्टेशन पर […]

-भीड़-भाड़ अधिक रहने के कारण नहीं चढ़ पाये ट्रेन-नाराज छात्र रेल पटरी पर घंटों धरने पर बैठे रहे-रेल यातायात रहा प्रभावित-डीआरएम व स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे-विशेष ट्रेन से दिल्ली भेजने के आश्वासन के बाद माने छात्र प्रतिनिधि, फरक्काऔरंगाबाद जाकीर हुसैन बीएड कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने बीते रविवार की रात्रि फरक्का रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल किया. छात्र आरक्षण के बावजूद मालदा-न्यू दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस में सीट नहीं मिलने से आक्रोशित थे. नाराज छात्र घंटों रेल पटरी पर धरने पर बैठे रहे. छात्रों द्वारा स्टेशन प्रबंधक, रेल अधिकारियों, आरपीएफ व जीआरपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी. जिस कारण रेल यातायात घंटों तक बाधित रहा. मामले की सूचना मिलते ही मालदा डिवीजन के डीआरएम एवं स्टेशन मास्टर एसके कंठ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित छात्रों से वार्ता की और स्पेशल बोगी से उन्हें दिल्ली भेजने का आश्वासन दिया. तब जा कर छात्र शांत हुए.जानकारी के मुताबिक बीएड के छात्र कॉलेज टूर पर न्यू फरक्का ट्रेन से दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. छात्रों द्वारा आरक्षण भी कराया गया था. भीड़ अधिक रहने के कारण वे बोगी में नहीं चढ़ पाये. बीएड के छात्रों द्वारा मामले की जानकारी आरपीएफ एवं जीआरपी को दी गयी. लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया. इसी दौरान ट्रेन खुल गयी और सभी छात्र स्टेशन पर ही छूट गये. ——————————-फोटो संख्या 14-स्टेशन मास्टर के समक्ष आपत्ति दर्ज करते छात्र .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें