फोटो संख्या 5- खराब पडा हाई मास्क लाइट. संवाददाता, पाकुड़नगर पंचायत की लापरवाही के चलते शहरी क्षेत्र में लाखों रुपये खर्च कर लगायी गयी 13 हाई मास्क लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. पिछले छह माह से लोगों को इसका लाभ नहीं मिला है. और ना ही लाइट को दुरुस्त कराने में संबंधित वार्ड पार्षद और न ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से पहल की गयी. इस कारण लोग नगर पंचायत की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है. बता दें कि जिला मुख्यालय के रवींद्र चौक, हाटपाड़ा, गांधी चौक, ताजिया चौक आदि स्थानों में नगर पंचायत की ओर से हाई मास्क लाइट लगायी गयी है.————-फोटो संख्या 4- रवींद्र नगर भवन परिसर में खड़ा लैडर वाहन.लैडर वाहन का भी नहीं हो रहा उपयोग नगर पंचायत द्वारा शहरी क्षेत्र में लगायी गयी वेपर लाइट, हाई मास्क लाइट में आने वाली खराबी को दुरुस्त करने के लिए 23 लाख रुपये से लैडर वाहन की खरीदारी की गयी. इस वाहन के जरीय हाई मास्क लाइट में आयी खराबी को भी ठीक किया जा सकता था, लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ. ————फोटो संख्या 12- नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुनीता किस्कू.क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी लैडर वाहन आने के बाद शहरी क्षेत्र के खराब हाई मास्क लाइट, वेपर लाइट आदि को दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये हैं. शहरी क्षेत्र के 19 वार्डों में दो अभियंताआंे को इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेवारी दी गयी है. शीघ्र सभी खराब लाइट को दुरुस्त किया जायेगा. नगर पंचायत बोर्ड की बैठक काफी दिनों से नहीं होने के कारण समानों की भी खरीदारी नहीं हो पायी है. सुनीता किस्कू, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी
BREAKING NEWS
13 हाइ मास्क लाइट बनी शोभा की वस्तु
फोटो संख्या 5- खराब पडा हाई मास्क लाइट. संवाददाता, पाकुड़नगर पंचायत की लापरवाही के चलते शहरी क्षेत्र में लाखों रुपये खर्च कर लगायी गयी 13 हाई मास्क लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. पिछले छह माह से लोगों को इसका लाभ नहीं मिला है. और ना ही लाइट को दुरुस्त कराने में संबंधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement