10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की 11 साइकिल जब्त, एक गिरफ्तार

प्रतिनिधि, पाकुड़श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत मजदूरों के बीच वितरण के लिए लायी गयी साइकिल के चोरी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही 11 साइकिल को भी बरामद कर लिया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह कांड के अनुसंधानक मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि अनुसंधान के दौरान बड़ी अलीगंज निवासी […]

प्रतिनिधि, पाकुड़श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत मजदूरों के बीच वितरण के लिए लायी गयी साइकिल के चोरी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही 11 साइकिल को भी बरामद कर लिया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह कांड के अनुसंधानक मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि अनुसंधान के दौरान बड़ी अलीगंज निवासी अलीउल शेख के घर से 11 साइकिल बरामद की गयी है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में रखी गयी 109 साइकिलों की चोरी हो गयी थी . इस मामले को लेकर श्रम अधीक्षक अर्जुन पांडेय के लिखित बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने पूर्व में भी चार लोगों को गिरफ्तार किया था और साइकिल भी बरामद की थी. श्री जामूदा ने बताया कि छापेमारी के दौरान सहायक अवर निरीक्षक मोहन दास भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें