22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::::: ग्रामीणों को मिलेगा 35 पैसे प्रति लीटर फिल्टर्ड पानी

सोनाजोड़ी में 24 लाख 50 हजार रुपये का आरओ वेस्ट फिल्टर प्लांट तैयारपाकुडि़या प्रखंड के फुलझिंझरी पंचायत में बनेगा प्लांटफोटो संख्या 4- सोनाजोडी में बनायी गया आरओवेस्ट फिल्टर प्लांट.जिले के छह पंचायतों में 24.50 लाख की राशि से बनाया जाना है आरओ वेस्ट फिल्टर प्लांट. संवाददाता, पाकुड़ जिले के छह पंचायतों को 35 पैसे प्रतिलीटर […]

सोनाजोड़ी में 24 लाख 50 हजार रुपये का आरओ वेस्ट फिल्टर प्लांट तैयारपाकुडि़या प्रखंड के फुलझिंझरी पंचायत में बनेगा प्लांटफोटो संख्या 4- सोनाजोडी में बनायी गया आरओवेस्ट फिल्टर प्लांट.जिले के छह पंचायतों में 24.50 लाख की राशि से बनाया जाना है आरओ वेस्ट फिल्टर प्लांट. संवाददाता, पाकुड़ जिले के छह पंचायतों को 35 पैसे प्रतिलीटर पीने का फिल्टर्ड पानी मिलेगा. पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा फिल्टर पानी ग्रामीणों को मुहैया कराने के लिए आरओ वेस्ट फिल्टर प्लांट का निर्माण भी कराया जा रहा है. जिले के पाकुड़ प्रखंड के सोनाजोड़ी में 24 लाख 50 हजार रुपये की राशि से आरओ वेस्ट फिल्टर प्लांट बन कर तैयार भी हो गया है. पेयजल स्वच्छता विभाग के जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक ने बताया कि सोनाजोड़ी के अलावे हिरणपुर प्रखंड के बाबूपुर, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा प्रखंड के बासमती, महेशपुर प्रखड के हाथीमारा एवं पाकुडि़या प्रखंड के फुलझिंझरी पंचायत में 24 लाख 50 हजार रुपये की राशि से फिल्टर प्लांट का निर्माण कराया जाना है. प्लांट के माध्यम से ग्रामीणों को 35 पैसे प्रतिलीटर फिल्टर पानी मुहैया कराया जायेगा. उन्हांेने बताया कि उक्त योजना में केंद्र सरकार द्वारा 18 लाख एवं राज्य सरकार द्वारा 6 लाख 50 हजार रुपये खर्च किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें