15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों ठप रही पैनम लिकरोड पर कोयले की ढुलाई

– रेलवे साइडिंग पर मजदूरों को उचित देने की मांगप्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिकरोड पर पैनम कोल परियोजना के अधीन चल रहे डंफरों से कोयले की ढुलाई शुक्रवार को घंटों बाधित रही. लोटामारा गांव के ग्रामीणों द्वारा मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर पैनम लिकरोड को लोटामारा एवं दुर्गापुर के बीच जाम कर दिया गया. इस […]

– रेलवे साइडिंग पर मजदूरों को उचित देने की मांगप्रतिनिधि, पाकुड़पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिकरोड पर पैनम कोल परियोजना के अधीन चल रहे डंफरों से कोयले की ढुलाई शुक्रवार को घंटों बाधित रही. लोटामारा गांव के ग्रामीणों द्वारा मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर पैनम लिकरोड को लोटामारा एवं दुर्गापुर के बीच जाम कर दिया गया. इस कारण सैकड़ों कोयलेे से लदे डंफरों का परिचालन बाधित रहा. ग्रामीण राम सिंह टुडू आदि ने बताया कि पैनम कोल परियोजना एवं बंगाल एम्टा द्वारा लोटामारा रेलवे साइडिंग में काम कर रहे मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं दी जा रही है जिसके कारण कोयले की ढुलाई ठप की गयी है. ग्रामीणों द्वारा किये गये सड़क जाम की वजह से सुबह 8 बजे से समाचार भेजे जाने तक कोयले की ढुलाई पूरी तरह ठप रही. सैकडों कोयला से लदे डंफर सड़क किनारे ही खड़े रहे. उक्त मामले को लेकर पैनम कोल परियोजना के गौतम सामंतो के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.———————————–फोटो संख्या 9- दुर्गापुर के निकट जाम में फंसा कोयला से लदा डंफर.मजदूरी बढ़ाने की ग्रामीण कर रहे थे मांग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें