18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::::::: अनाज की कालाबाजारी को लेकर डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

बच गया हथालन अभिकर्ताप्रतिनिधि, पाकुड़ मुफस्सिल थाने में अनाज की कालाबाजारी को लेकर राशन डीलरों, ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है. सहायक अवर निरीक्षक सियाराम मिश्रा के लिखित बयान पर कांड संख्या 50/15 भादवी की धारा 120 बी/34 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत झीकरहट्टी के राशन डीलर अब्दुल मन्नान, […]

बच गया हथालन अभिकर्ताप्रतिनिधि, पाकुड़ मुफस्सिल थाने में अनाज की कालाबाजारी को लेकर राशन डीलरों, ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है. सहायक अवर निरीक्षक सियाराम मिश्रा के लिखित बयान पर कांड संख्या 50/15 भादवी की धारा 120 बी/34 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत झीकरहट्टी के राशन डीलर अब्दुल मन्नान, चांदनी एवं ताज स्वयं सहायता समूह, ट्रैक्टर संख्या जेएच 16 ए – 1291 के चालक साउद शेख, मालिक जमीरूल शेख को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. अपने बयान में सहायक अवर निरीक्षक श्री मिश्रा ने उल्लेख किया है कि गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाना के निकट स्थित चेकनाका पर ट्रैक्टर संख्या जेएच 16ए-1291 की जांच की गयी तो उस पर 160 बोरा चावल पाया गया. पुलिस द्वारा जब चालक से चावल से संबंधित कागजात की मांग की गयी तो वह नहीं दिखा पाया. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक चालक द्वारा पुलिस को बताया गया कि उक्त चावल झीकरहट्टी के राशन डीलर जमीरूल शेख, चांदनी व ताज एसएच ग्रुप के आदेश पर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. उल्लेखनीय है कि सरकारी गोदाम से अनाज का उठाव कर हथालन अभिकर्ता द्वारा डीलरों के राशन दुकानों तक पहुंचाने की व्यवस्था है. हथालन अभिकर्ता के अधीन चल रहे उक्त ट्रैक्टर से अनाज डीलर के यहां न ले जाकर पश्चिम बंगाल ले जा रहा था और पुलिस ने चावल सहित अनाज को जब्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें