पाकुड़ नगर. सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान में 27वां गणपति महोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ. रेलवे मैदान परिसर में आकर्षक पंडाल, तोरणद्वार एवं विद्युत सज्जा के साथ पूरे स्टेशन क्षेत्र की सड़कों को भगवा झंडे से सजाया गया. गणेश चतुर्थी पर सुबह 9 बजे पुरोहित सजल चटर्जी और सुकान्तो सहाना ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना कर पूजा शुरू कराई. ढाक-ढोल की गूंज और भक्तिमय माहौल में सैकड़ों श्रद्धालु व मातृशक्ति ने भाग लेकर पुष्पांजलि अर्पित की. संध्या में बाबा गणपति के दरबार में भजन संध्या का आयोजन हुआ. बिहार के जमालपुर से आए भजन गायक व्यास विजय चौधरी, शशिकला बिहारी, देवेंद्र ठाकुर, मोनी कुमार सिंह, रामनाथ साह, ठाकुर जी, शब्बीर हुसैन, महादेव व्यास सहित स्थानीय हनुमान मंदिर के मंडली ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. महोत्सव के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने विघ्नहर्ता गणेश जी के दर्शन किये. महाप्रसाद ग्रहण कर शांति व आनंद की अनुभूति की. आयोजन को सफल बनाने में समिति के संस्थापक हिसाबी राय, संरक्षक संजय ओझा, अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, सचिव अजित मंडल, कोषाध्यक्ष तन्मय पोद्दार आदि की सक्रिय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

