दो और बच्चे हुए घायल
जमुआ : जमुआ–चित्तरडीह मुख्य पथ के रेलवे ब्रिज के पास चल रहे काम के दौरान हैड्रा मशीन के अचानक लुढ़क जाने से सोमवार की शाम तीन बच्चे उसकी चपेट में आ गये व घायल हो गये. इसमें से एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
बताया जाता है कि अशोक साव का 12 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार व डेढ़ वर्षीय नाती आयुष कुमार तथा रोशन कुमार अपने घर के बाहर रेलवे ओवरब्रिज के पास खेल रहे थे. इसी क्रम में हैड्रा मशीन पीछे की ओर लुढ़कने लगी. मशीन की चपेट में आकर सूरज व आयुष गंभीर रूप से घायल हो गये.
मृतक की मौसी मुन्नी देवी ने बताया कि हैड्रा मशीन में अवरोधक नहीं लगाया गया था. ओवरब्रिज के पास ढलान होने के कारण मशीन अपने आप लुढ़कने लगी. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों ने मृतक परिवार के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की है. घटना की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है.