फरक्का : समशेरगंज थाना क्षेत्र के डाकबंगला मोड के निकट 34 राष्ट्रीय मार्ग पर मंगलवार को टाटा सूमो व मैजिक की आमने–सामने से भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी और 22 घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के मुताबिक टाटा सूमो जंगीपुर की ओर जा रही.
इसी दौरान डाकबंगला मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही मैजिक से टकरा गयी. इसमें सलीम शेख (32), साजीबूर शेख (40), कबीरूल शेख (45), शेराजूल शेख (50) व 36 वर्षीय महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सभी जंगीपुर न्यायालय जा रहे थे. साथ इस घटना में 22 लोग जख्मी हो गये.
घायलों को तारापुर अस्पताल में भरती कराया गया, यहां से सभी को जंगीपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद दो घंटे तक 34 राष्ट्रीय मार्ग जाम रहा. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उत्पल कुमार दास सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.