सड़क दुर्घटना में बालक जख्मी, ग्रामीणों ने किया विरोध
हिरणपुर : घाघरजनी गांव के निकट सड़क दुर्घटना में 13 जुलाई को बाली टुडू (तीन वर्ष) के जख्मी होने के मामले में गुरुवार को ग्रामीणों ने पाकुड़–हिरणपुर मुख्य सड़क घंटों जाम कर दिया. ग्रामीण घायल का समुचित इलाज कराने व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
मामले की सूचना मिलते ही बीडीओ धीरज कुमार ठाकुर व थाना प्रभारी बनारसी प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया. अधिकारियों ने बाली टुडू को सदर अस्पताल भेजा.