लिट्टीपाड़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ बीडीओ संजय कुमार व डॉ आनंद की अगुवाई में किया गया. डॉ आनंद ने बताया कि शिविर में 25 लोगों ने रक्त दान किया. रक्त दान करने के पश्चात सभी डोनरों को रसगुल्ला व इनर्जीयुक्त तरल पदार्थ दिया गया. बीडीओ ने सभी रक्त दानकर्ताओं को एक मेमेंटो के साथ एक कप व डोनर कार्ड से सम्मानित किया. बीडीओ ने कहा रक्तदान महादान है. आपके दिए गए रक्त से कई लोगों को नयी जिंदगी मिलती है. उपायुक्त निर्देश पर प्रत्येक माह 24 तारिक को रक्तदान शिविर का आयोजन सीएचसी में किया जाता है. उन्होंने रक्तदाताओं से कहा कि क्षेत्र में यह प्रचार-प्रसार करें कि खून की कमी किसी भी व्यक्ति को हो तो उन्हें रक्त की व्यवस्था करा दी जायेगी. महीने के 24 तारिक को सीएचसी पहुंचकर स्वत: रक्तदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

