अमड़ापाड़ा : प्रखंड के उच्च विद्यालय प्रांगण में कैंप लगाकर वृद्धा, विधवा, एवं विकलांग पेंशन योजना के 153 चयनित लाभुकों के बीच गुरुवार को स्वीकृति पत्र का वितरण एसडीओ शशि प्रकाश झा द्वारा किया गया.
एसडीओ ने अमड़ापाड़ा संथाली के 22, पचुवाड़ा के 16, सिंगारसी के 11, जराकी के 14, बोहरा के 26, पाडेरकोला के 22, जामुगड़िया के 15, आलूबेड़ा के 12 एवं डुमरचीर पंचायत के 13 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. मौके पर सभी लाभुकों का बैंक खाता भी खोला गया. आयोजित कैंप में प्रभारी बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी गोपाल गौतम, शिवधन मुमरू, सुशांति मुमरू के अलावे मुखिया व पंचायत सचिव मौजूद थे.