पाकुड़ नगर. जिले के अलग-अलग प्रखंडों में मंगलवार को आयुष विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गयी. इसमें कुल 144 लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं दी गयी. यह शिविर अमड़ापाड़ा प्रखंड के साइकटोला, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के रोडगो कॉलोनी टोला एवं बासजोरी, पाकुड़ प्रखंड के इलामी तथा हिरणपुर प्रखंड के बागशीशा टू में लगाया गया. शिविर में डॉ अबुतालिब शेख, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ अशोक मेहता, डॉ अमरेश कुमार और डॉ लवकुश यादव की देखरेख में रक्तचाप, मधुमेह, गठिया, जोड़ों का दर्द एवं बच्चों से संबंधित बीमारियों की जांच की गयी. शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है